Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

जब जैकी में पैदा हुई हीन भावना

when jackie feeling inferiority complex


13 अगस्त 2012

मुम्बई। अभिनेता जैकी श्रॉफ का कहना है कि जब उनकी बहनें दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म 'आराधना' देखने के बाद उनके लुक्स की प्रशंसा कर रही थी, तो उनमें अपने लुक्स को लेकर हीन भावना पैदा हो रही थी। जैकी (55) ने कहा, "मेरी दोनों किशोर बहनें मुझे अपने साथ 'आराधना' फिल्म देखने के लिए ले गई थीं और जिस तरह से वे मेरे पास बैठकर प्रतिक्रिया दे रही थी, उससे मैं सोच रहा था कि वे मुझे भले ही सुंदर कहती हैं, लेकिन मैं तो कुछ भी नहीं।"


'आराधना' राजेश खन्ना के लिए बड़ी हिट साबित हुई थी। उल्लेखनीय है कि 'काका' कहकर पुकारे जाने वाले राजेश खन्ना का गत 18 जुलाई को निधन हो गया।


पर्दे पर दिवंगत सुपरस्टार के जादू से खुद को रूबरू कराने का श्रेय भी जैकी अपनी बहनों को देते हैं।


राजेश खन्ना के लिए आयोजित एक संगीतमय श्रद्धांजलि के इतर मौके पर जैकी ने कहा, "मैं काका जी के गीत देखकर बड़ा हुआ और उनका बहुत बड़ा फैन बन गया था। इसलिए मेरी बहनों ने मुझे काका जी से परिचित कराया। मैं समझता हूं कि वह अद्भुत इंसान थे।"


 

More from: Khabar
32255

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020