Rang-Rangili RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पार्क में घूमने से बढ़ती है याददाश्त

walk in park to memory grow

15 मई 2012

टोरंटो। पार्क में घूमने से अवसाद से मुक्त होने में मदद मिलती है। यह बात शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन के आधार पर कही। बेक्रेस्ट्स रॉटमैन रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक फेलो मार्क बर्मन ने कहा, "हमारे अध्ययन के मुताबिक बाग, बगीचों या जंगलों में घूमने से अवसादग्रस्त लोगों की याददाश्त में सुधार हुआ और जो व्यस्त शहरी माहौल में घूमने से होने वाले लाभों की तुलना में बेहतर था।"

बर्मन मिशिगन और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से भी जुड़े हुए हैं।

विज्ञान पत्रिका जर्नल ऑफ अफेक्टिव डिसऑर्डर की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मन ने हालांकि कहा कि सिर्फ घूम कर ही अवसाद से मुक्ति नहीं पाई जा सकती है और साइकोपैथी तथा औषधीय चिकित्सा की जरूरत बनी रहती है।

बेक्रेस्ट के बयान के मुताबिक बर्मन का शोध एटेंशन रिस्टोरेशन थ्योरी का हिस्सा है, जिसके मुताबिक प्रकृति की गोद में समय बिताने या प्राकृतिक दृश्य देखने के बाद लोगों की एकाग्रता बढ़ जाती है।

विज्ञान पत्रिका साइकोलॉजी साइंस में एक पूर्व प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बर्मन ने कहा था कि स्वस्थ व्यक्ति भी यदि एक घंटे तक बाग-बगीचों में घूमे तो व्यस्त शहरी माहौल में घूमने की तुलना में उनकी याददाश्त और सतर्कता में 20 फीसदी वृद्धि होती है।

More from: Rang-Rangili
30744

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020