14 फरवरी 2014
नई दिल्ली|
टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस-साथ 7' में अपनी अजीबोगरीब हरकतों और वक्तव्यों से ध्यान खींचने वाले वीडियो जॉकी एंडी अब 'इंडियाज गॉट टैलेंट 5' की मेजबानी करेंगे। वह कहते हैं कि प्रतिभा आधारित रियलिटी शो में हास्य का अपना ब्रांड लाने की कोशिश करेंगे। एंडी ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मैं शो में हास्य का अपना ब्रांड लाने का प्रयास करूंगा। मैं जो हूं वही रहने की कोशिश करूंगा।"
एंडी ने इस शो में चर्चित रेडियो जॉकी मंतरा की जगह ली है। इसमें वह हास्य कलाकार भारती सिंह के साथ मेजबानी करते दिखेंगे। वह मानते हैं कि उनकी भारती के साथ अच्छी निभती है।
एंडी ने कहा, "भारती भी पंजाबी पृष्ठभूमि से है। हम समान पंजाबी हास्य साझा करते हैं। हम साथ में बढ़िया काम करते हैं।"
एंडी पूर्व में टेलीविजन कार्यक्रम 'डेयर 2 डेट' के भी मेजबान रह चुके हैं।
'इंडियाज गॉट टैलेंट 5' कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है। इसके निर्णायक मंडल में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान, किरन खेर और करन जौहर शामिल हैं।