9 जनवरी 2013
गुड़गांव। 'ओमकारा', 'इश्किया', 'मकबूल', 'मकड़ी' जैसी ग्रामीण पृष्ठभूमि की फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्मकार विशाल भारद्वाज विदेशों में शूटिंग करना चाहते हैं। उनकी नई फिल्म 'मटरू की बिजली का मन्डोला' जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। भारद्वाज ने यहां 'मटरू की.' के प्रचार के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारा देश बहुत खूबसूरत है और यहां हम अनगिनत जगहें खोज सकते हैं। यही वजह है कि मैं कभी भी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर नहीं जा पाया। मैं भी ब्रिटेन, अमेरिका या स्विजरलैंड में शूटिंग करने के लिए उत्सुक हूं।"
उनकी फिल्म 'मटरू की.' हरियाणा की पृष्ठभूमि पर आधारित है। उन्होंने कहा कि फिल्म में परम्परागत भाषा होने के बावजूद उन्होंने इसे सहज बनाने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा, "हमने फिल्म की बोली इस तरह की रखने की कोशिश की है कि दक्षिण भारतीय भी इसे समझ सकें। भारत के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि यहां हर 100 किलोमीटर पर भाषा और संस्कृति बदल जाती है।"
'मटरू की.' में इमरान खान, अनुष्का शर्मा, पंकज कपूर व शबाना आजमी ने अभिनय किया है। फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होगी।
Know when the festival of colors, Holi, is being observed in 2020 and read its mythological significance. Find out Holi puja muhurat and rituals to follow.
मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।