5 सितम्बर 2013
नई दिल्ली|
टीवी व सिनेमा दोनों माध्यमों में सक्रिय अभिनेता विक्रांत मैसी कहते हैं कि वह सिर्फ अच्छा काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि माध्यम उनके लिए मायने नहीं रखता। विक्रांत ने 'धर्म वीर', 'बालिका वधू', 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' और 'द सीरियल' टीवी शो में काम किया है। हाल ही में वह बॉलीवुड फिल्म 'लुटेरा' में नजर आए थे।
विक्रांत ने आईएएनएस को टेलीफोन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा, "अच्छी सामग्री हो तो मैं हर कुछ करने के लिए तैयार हूं। मैं यहां अच्छा काम करने के लिए हूं। मुझे माध्यम की परवाह नहीं है।"
हाल ही में विक्रांत ने 'ये है आशिकी' शो से बतौर प्रस्तोता शुरुआत की है। शो यूटीवी बिंदास पर प्रसारित हो रहा है। शो गैर-परंपरागत प्रेम कहानियों व रिश्तों पर आधारित है।