6 फरवरी 2013
मुम्बई। दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम का कहना है कि फिल्म निर्देशक बिजॉय नाम्बियार एक कलाकार को काम करने की पूरी आजादी देते हैं और यही उनका मजबूत पक्ष है। बिजॉय के निर्देशन में बनी 'डेविड' विक्रम की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है। 46 वर्षीय विक्रम ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया, 'एक अभिनेता को काम करने की आजादी देना बिजॉय का मजबूत पक्ष है, विशेषकर मेरे लिए। उन्होंने मुझे वह सब करने दिया, जो मैं करना चाहता था, चाहे वह मेरी पोशाक हो या फिर कोई अन्य बात। दृश्यों के मामले में भी उन्होंने हमें बहुत आजादी दी।'
'डेविड' में विक्रम डेविड नाम के एक मछुआरे की भूमिका में हैं। वैसे विक्रम यह भी मानते हैं कि बिजॉय को संगीत की भी बहुत समझ है।
उन्होंने कहा, 'उनके पास संगीत और नई आवाज सुनने के लिए शानदार कान हैं। उनके पास संगीत की बढ़िया समझ है। वे जिस ढंग से फिल्म बनाते हैं, वह बहुत स्टाइलिश है। मैं समझता हूं कि यह सब उनकी ताकत हैं।'
वर्ष 2010 में आई मणिरत्नम की 'रावण' उनकी आखिरी हिन्दी फिल्म थी।