8 अगस्त 2013
नई दिल्ली|
फिल्म और टीवी अभिनेता विक्रांत मेसी नए टीवी कार्यक्रम 'ये है आशिकी' से टीवी प्रस्तोता के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे। बिंदास चैनल पर प्रसारित किया जाने वाला कार्यक्रम प्रेम और रिश्तों पर आधारित होगा। विक्रांत कार्यक्रम में अदभुत और समाज के लिए प्रेरणादायक प्रेम कहानियों के सूत्रधार की भूमिका निभाएंगे।
खबर है कि विक्रांत इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं। एक सूत्र ने बताया कि उनको कार्यक्रम की विषय वस्तु बेहद पसंद आई।
विक्रांत 'बालिका वधू', 'कुबूल है' और 'गुमराह : एंड ऑफ इनोसेंस' जैसे टीवी धारावाहिकों सहित रणवीर-सोनाक्षी अभिनीत फिल्म 'लुटेरा' में भी नजर आ चुके हैं।
कार्यक्रम 'ये है आशिकी' जल्द ही बिंदास चैनल पर प्रसारित होगा।