Interview RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

शाहरुख जैसा निर्माता किस्मत से मिलता है : रोशन अब्बास

roshan abbas interview

मनोरंजन की दुनिया में रेडियो जॉकी, प्रस्तोता, रंगमंच कलाकार और अभिनेता की भूमिका निभा चुके रोशन अब्बास अब शाहरुख खान के निर्माण में 'ऑल्वेज कभी कभी' फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। रोशन अब्बास से खास बातचीत।

सवाल-आपने पहले कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है। अचानक शाहरुख खान की कंपनी में फिल्म निर्देशित करने का मौका कैसे मिल गया?
जवाब-मैं दुबई में शाहरुख के साथ एक लाइव कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण कर रहा था। शो से पहले हमारे पास कुछ समय था और शाहरुख ने मुझसे पूछा कि मैं इन दिनों क्या कर रहा हूं। मैंने कहा कि मैंने एक पटकथा लिखी है और इस पर फिल्म बनाने के लिए सोच रहा हूं। मैंने कहा कि यह अलग तरह की पटकथा है, इसमें बड़े कलाकारों की जरूरत नहीं है लेकिन एक बड़ी निर्माण कम्पनी की आवश्यकता है। मैंने कहा कि यह किशोरों की फिल्म होगी लेकिन मैं इसे बड़े पैमाने पर पेश करना चाहता हूं। इसे एक बड़े निर्माता लेकिन कलाकारों में नए चेहरों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह भारत में इस सम्बंध में बात करेंगे। और बस बात बन गई।

सवाल-एक निर्माता के रुप में शाहरुख कैसे शख्स हैं?
जवाब-मैं बहुत भाग्यशाली हूं, शो से मात्र दो दिन पहले ही मुझे दुबई से बुलावा आया। यह एक सुखद दुर्घटना थी कि मैं वह शो कर रहा था। मैं वहां पहुंचा और एक ऐसे व्यक्ति से मिला जो कहानी में भरोसा करता है और जिसने मुझे इसे बनाने की स्वतंत्रता दी। उन्हें लगा कि यह बड़ी फिल्म है।

सवाल-इस फिल्म के बारे में कुछ बताइए।
जवाब-ये हाईस्कूल के कुछ छात्रों की कहानी है। मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा। हां, ये मेरे 1999 के एक नाटक 'ग्रैफिटी' से प्रेरित है। फिल्म में अली फजल, जिसेल मोंटीरो, सतीश शाह, लिलेट दुबे और सत्यदेव जैसे कलाकार हैं।

सवाल-सुना है कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक बार फिर आइटम सॉन्ग करेंगे। और ये आइटम गाना कुछ हद तक दर्द ए डिस्को सरीखा है।
जवाब-मैं इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करुंगा। लेकिन, इससे इंकार भी नहीं कर सकता कि शाहरुख फिल्म में बिलकुल नजर नहीं आएंगे।

सवाल-चलिए, अब आप निर्देशक भी बन गए हैं। लेकिन आज भी आपको एंकर के रुप में लोग जानते हैं। ये बताइए कि एंकर बनना कैसे हुआ।
जवाब-मैं जब चार साल का था, तभी से स्कूल में नाटकों में हिस्सा लिया करता था। फिर जब मैं जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्यूनिकेशन का कोर्स कर रहा था, तब मुझे ऊषा अलबुक्योर्क ने हम होंगे कामयाब नाम के एक करियर शो को एंकरिंग करने का मौका दिया। बस यहीं से एंकरिंग में करियर की शुरुआत हो गई। मुझे लगातार मौके मिलते गए और फिर मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सवाल-एंकरिंग में युवाओं के लिए कैसे मौके हैं।
जवाब-देखिए, मैं यह नहीं कहूंगा कि मौके नहीं है। लेकिन, यहां भी मौके मिलना आसान नहीं है। मुझे एंकरिंग के लिए अच्छे पैसे भी मिले। लेकिन, मैं बाकी लोगों के बारे में ये बात भी नहीं कह सकता हूं।

सवाल-आपके पसंदीदा एंकर कौन हैं।
जवाब-कई हैं। जावेद जाफरी, शेखर सुमन, शाहरुख खान, साइरस बरूचा और अमिताभ बच्चन खास हैं।

सवाल-आखिरी सवाल, ये बताइए कि फिल्म का निर्देशन कितना मुश्किल है। खासकर एंकरिंग से।
जवाब-बहुत मुश्किल है। फिल्म का निर्देशन आपमें कई खास बातों का होना मांगता है। पूरा ध्यान मांगता है। और छोटी सी गलती भी पूरी फिल्म पर भारी पड़ सकती है। एंकरिंग तो अनुभव का कमाल है। एंकरिंग में मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन, अब निर्देशन का काम देखते हैं कि क्या क्या सिखाता है।

 

More from: Interview
18671

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020