Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बातचीत करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है : उमर

to talking some no gain going omar

7  जुलाई 2012

जम्मू।  जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा की इस्लामाबाद यात्रा भारत-पाकिस्तान बातचीत को प्रोत्साहन देगी, लेकिन 'सिर्फ बातचीत के लिए बातचीत का कोई मतलब नहीं' है। ज्ञात हो कि कृष्णा सितम्बर के पहले सप्ताह में इस्लामाबाद जाएंगे। उमर ने जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि केवल बातचीत के लिए बातचीत करने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।

उन्होंने कहा कि बातचीत जारी रहनी चाहिए, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को केवल बातचीत से ही हल किया जा सकता हैं।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि बातचीत में जम्मू एवं कश्मीर और सियाचिन ग्लेशियर के मुद्दों को शामिल किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि जमात-ए-इस्लामी ने स्पष्ट किया है कि उसने पर्यटकों से सिर्फ ऐसे कपड़े न पहने की अपील की है, जो स्थानीय लोकाचार से मेल न खाते हों और उसने किसी को धमकी नहीं दी है।

अब्दुल्ला ने कहा, "मीडिया ही है, जो इस मुद्दों को उछाल रहा है।"


 

More from: Khabar
31703

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020