Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

बेतुके किरदार नहीं करना चाहतीं टिस्का

tiscaa busy in 10ml love

 30 नवंबर 2012

मुम्बई। छोटी और बड़ी दोनों ही बजट की फिल्मों के बीच अपने करियर का संतुलन बिठाने वाली अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा का कहना है कि वह कभी भी बेतुकी फिल्मों में काम करती नजर नहीं आएंगी। टिस्का ने कहा, "व्यवसायिक और आलोचकों द्वारा सराही गई फिल्मों का संतुलन होना चाहिए। मैं व्यवसायिक लेकिन तर्कसंगत फिल्में करना चाहती हूं। मैं आश्वस्त कर दूं कि मेरे दर्शक मुझे बेतुके किरदार करते नहीं देखेंगे। मैं वैसी चीजें नहीं करूंगी जिससे मैं खुद को जोड़ कर नहीं देख सकती।"


'तारे जमीन पर', 'फिराक', 'मिर्च' और 'दिल तो बच्चा है जी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं 39 वर्षीय टिस्का का कहना है कि वह एक ही जैसा किरदार नहीं करना चाहती हैं और वह इंदिरा गांधी और सरोजनी नायडू जैसी भारत की महान नारी का किरदार करना चाहती हैं।


फिलहाल टिस्का शरत कटारिया निर्देशित फिल्म '10 एमएल लव' के प्रचार में व्यस्त है। फिल्म में उनके सह -अभिनेता रजत कपूर हैं और इसका प्रदर्शन 7 दिसम्बर को किया जाएगा।


 

More from: Khabar
33919

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020