Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

वैष्णों देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

the crowd of devotes for appeared vaishno devi

15 मई 2012

जम्मू । देश में गर्मियों की छुट्टी शुरू होने के कारण यहां माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ रही है। श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक कटरा स्थित बेस कैम्प में पिछले एक सप्ताह से हर रोज करीब 35 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कटरा वैष्णों देवी मंदिर से करीब 45 किलोमीटर दूर है।

अधिकारियों ने कहा, "पिछले दो दिनों से 39 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिस कारण यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। श्रद्धालुओं को कटरा में रोक दिया गया है। मंदिर जाने वाली 12 किलोमीटर लम्बी सड़क पर भीड़ कम होने के बाद ही श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी जाएगी।"

अधिकारी ने कहा कि श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, सुरक्षा, पानी और बिजली की आपूर्ति का ध्यान रख रहा है।

सोमवार को अनुमानित 38 हजार श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे जबकि पांच हजार को कटरा में ही रोक दिया गया। पिछले साल माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ को पार कर गई थी।

 

More from: Khabar
30736

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020