Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ठाकरे ने अन्ना हजारे की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए

bal thakrey anna hazare, thakrey raises ques on the revelence of anna hazare

27 मार्च 2012

मुम्बई |  शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम की प्रासंगिकता पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के सम्पादकीय में ठाकरे ने लिखा है कि पिछले साल दिसम्बर में मुम्बई में 'फ्लॉप शो' के बाद अन्ना हजारे और उनके सहयोगी एक बार फिर खबरों में हैं।

सम्पादकीय में ठाकरे ने लिखा है, "अन्ना हजारे के सहयोगी प्रशांत भूषण के खिलाफ लोगों में नाराजगी है, अरविंद केजरीवाल का स्वागत चप्पलों से किया जाता है, किरण बेदी की भ्रष्ट गतिविधियां उजागर हो चुकी हैं, स्वामी अग्निवेश पिछले साल अगस्त में टीम से बाहर कर दिए गए जब आंदोलन चरम पर था, इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मुम्बई कार्यालय की गतिविधियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।"

आंदोलन को मीडिया कवरेज का जिक्र करते हुए ठाकरे ने लिखा कि मीडिया कभी अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों की एक-एक बात को तवज्जो देता था, लेकिन रविवार को जंतर-मंतर पर उनके आंदोलन को मीडिया ने पहले जितना महत्व नहीं दिया।

More from: Khabar
30067

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020