Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'दुनियादारी' का हिंदी संस्करण बनाना चाहूंगा : जाधव

sanjay-jadhav-bollywood-11112013
11 नवंबर 2013
मुंबई|
मराठी फिल्मकार संजय जाधव की फिल्म 'दुनियादारी' हाल ही में प्रदर्शित हुई और बेहद सफल भी रही है। जाधव कहते हैं कि वह 'दुनियादारी' का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं। जाधव ने आईएएनएस को बताया, "दुनियादारी' की विषयवस्तु सार्वभौमिक है, इसलिए मैं हिंदी में फिल्म का रीमेक बनाना चाहता हूं। यदि मैं हिंदी में यह फिल्म बनाता हूं तो इसके लिए बड़े सितारों और नामी बैनर की जरूरत होगी।

उन्होंने आगे कहा, "अभी तक मैंने फिल्म के रीमेक के बारे में किसी से संपर्क नहीं किया है।"

जाधव निर्देशित 'दुनियादारी' में स्वप्निल जोशी, अंकुश चौधरी, उर्मिला कनितकर और साई तमहंकर ने काम किया है। फिल्म दोस्ती और प्रेम के रिश्ते पर आधारित है।

जाधव इस समय तीन या चार मराठी फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही हिंदी भाषा की फिल्म का भी निर्देशन करना पसंद करेंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर भारतीय फिल्मकार का अंतिम लक्ष्य हिंदी फिल्में बनाना होता है। मुझे भी हिंदी फिल्मों का निर्देशन करके खुशी होगी, लेकिन हर फिल्म के लिए सही बैनर मिलना चाहिए। यदि मैं हिंदी फिल्में बनाता हूं तो रणबीर कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करना चाहूंगा। मैं छोटी-मोटी हिंदी फिल्में नहीं बनाना चाहता।"
More from: Khabar
35561

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020