Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सैफ का बर्थडे होगा इस बार कुछ खास

saif birthday special upcoming this 16 aug


10 अगस्त 2012

इस बार करीना कपूर सैफ के बर्थडे को लेकर काफी उत्साहित हैं। क्योंकि इस साल के अंत तक करीना और सैफ शादी करने के विचार में हैं। शादी से पहले सैफ का यह आखिरी बर्थडे होगा इसी वजह से करीना और सैफ ने बर्थडे मनाने के लिये लंदन जाने का प्लान किया है।


खबर है कि  तो सैफ-करीना ने लंदन में पांच दिन तक हॉलिडे मनायेंगे करीना ने जहां इसके लिए खासतौर पर हिरोइन की डबिंग से छुट्टी ली है। वहीं सैफ ने अपनी अगली फिल्म 'गो गोवा गॉन' के मॉरिशस शेड्यूल से भी  छुट्टी ले ली है।


और तो और सैफ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए इस कपल ने लंदन के अपने फेवरिट होटल में बुकिंग भी करा ली है। क्योंकि लंदन हमेशा से सैफ-करीना का फेवरिट हॉलिडे डेस्टिनेशन रहा है। यहां इन दोनों को आराम से एक दुसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिल जाता है। 21 सितंबर को करीना का बर्थडे, हो सकता है कि करीना ने भी शादी से पहले अपने बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिये कुछ ऐसी ही प्लानिंग कर रखी हो यह तो करीना के बर्थडे आने पर ही पता चलेगा।  फिलहाल अभी तो सैफ के फैनस को सैफ के बर्थडे का इंतजार है। 

More from: Khabar
32229

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020