Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सैफ अली और करीना की शादी अब लंदन में होगी

saif ali and kareena marriage will held in london

16 जुलाई 2012

मुंबई। सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी भी बॉलीवुड का एक ऐसा अफसाना है, जिससे जुड़ी हर सूचना सुर्खियां बटोरती है। सैफ-करीना की शादी से जुड़ी तमाम ख़बरों के बीच अब ताजा खबर यह आई है कि दोनों की शादी भारत में नहीं होगी। बल्कि शादी का पूरा कार्यक्रम लंदन में निपटाया जाएगा।

इतना ही नहीं, सैफ करीना की शादी की तारीख भी अभी तय नहीं हो पाई है। पहले इस बात की सूचना थी कि दोनों की शादी की तारीख 16 अक्टूबर तय की जा चुकी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शादी साल के अंत तक टाल दी गई है।

सैफ अली खान अपने करियर के शुरुआती दौर में ही अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं और बाद में उनका तलाक हो गया था। भारत में शादी करने की वजह से मीडिया में खबर छायी रहेगी और सैफ शायद इससे असहज हैं। माना जा रहा है कि मीडिया से बचने के लिए उन्होंने लंदन को चुना है। लेकिन, क्या ऐसा संभव होगा?

सैफ से जुड़े सूत्र के मुताबिक पटौदी परिवार आगामी सप्ताह मिलकर शादी की तारीख और स्थान के बारे में फैसला करने वाला है। करीना का परिवार भी इस बाबत अपनी अहम राय पटौदी परिवार को देगा।

More from: Khabar
31860

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020