31 July 2013
मुंबई|
बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री रिचा चड्डा अपनी आने वाली फिल्म 'जिया ओ जिया' में कल्की कोचलीन के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित है।
वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म 'ओये लकी लकी ओय' से बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री पर्दापण करने वाली रिचा की अभी हाल ही में 'फुकरे' प्रदर्शित हुई थी। रिचा अब हावर्ड रोजमेयर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'जिया ओ जिया' में कल्की कोचलीन के साथ काम करने जा रही है।
रिचा ने अपनी इस फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि मैं कल्की के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। कल्की एक बेहतरीन अभिनेत्री है। मुझे लगता है कल्की ने अपने आप को अच्छी अभिनेत्री के रूप में साबित किया है। बताया जाता है इस फिल्म में रिचा तमिल जबकि कल्की पंजाबी लड़की की भूमिका निभा रही है।
बताया जाता है कि 'जिया ओ जिया' में रिचा एक रूढ़िवादी लड़की का किरदार निभा रही है जिसकी जिंदगी कल्की से मिलकर बदल जाती है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शरू की जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग स्विटरजरलैंड, मुंबई, गोवा और पंचगनी में की जाएगी। यह फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित हो सकती है।