13 सितम्बर 2013
लेह|
लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एलआईएफएफ) के गुरुवार को औपचारिक मिलन समारोह में जानीमानी फिल्म निर्माता अपर्णा सेन और मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज अलाव के पास दिलचस्प बातें करती नजर आईं। बातों का विषय था कि लेह में साड़ी पहनी जाए या नहीं।
शुक्रवार को शुरू हुए एलआईएफएफ के दूसरे संस्करण की अध्यक्षता कर रहीं अपर्णा काले रंग का ओवरकोट और आकर्षक नेकपीस पहने काफी खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन लगता है कि फिल्मोत्सवों में कांजीवरम साड़ी पहनना उन्हें बोझिल लगता है।
बातों मे सुनने में आया कि अपर्णा रेखा से फिल्मोत्सव के दौरान एक दिन साड़ी पहनने के बारे में बातचीत कर रही थीं। रेखा ने इसके लिए हां की या न, इसका पता तीन दिनों में ही चल पाएगा।
रेखा और अपर्णा दोनों ही काफी आकर्षक लग रही थीं।