मकर राशि के जातक अति महत्वकांक्षी होते हैं। सफलता पाने के लिए ये कठिन परिश्रम करने से नहीं चूकते। इनका व्यक्तित्व गंभीर होता है और अपनी ज़िम्मेदारियों को ये भलिभांति समझते हैं। मकर राशि वाले व्यक्ति ईश्वर के साथ-साथ अपने भाग्य पर भी भरोसा रखते हैं। अपने प्रत्येक कार्य को ये योजनाबद्ध तरीक़े से करते हैं।
जानते हैं मकर राशि वालों का आज का राशिफल
Friday, April 25, 2025
ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।