Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

तलाश में अपने किरदार से खुश रानी, आगे भी करना चाहती हैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं

rani happy for talaash

5 दिसम्बर 2012


इधर कई सालों से रानी की फिल्में सफल नहीं हो पा रहीं थीं। इस साल रिलीज हुई रानी की फिल्म अय्या भी बुरी तरह से फ्लाप साबित हुई। लेकिन पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म तलाश में रानी ने साबित कर दिया कि अगर चुनौती भरी भूमिकायें उन्हें मिले तो वह अपने किरदार के साथ पूरा न्याय कर सकती हैं। तलाश में रानी आमिर की पत्नी के रोल में नजर आयी। इस फिल्म में रानी के बेटे की मौत हो जाती है। जिससे रानी गम में डूब जाती हैं। रानी ने इस किरदार को काफी अच्छे से निभाया है। रानी ने कहा कि मुझे चुनौतियां पसंद हैं। और मैं वो किरदार नहीं करना चाहती जो चुनौती भरा ना हो क्योंकि दर्शक ऐसे किरदार से बोर हो जाते हैं। साथ ही रानी का कहना है कि मैं चार साल मैं उन्हीं फिल्मों का चुनाव करती थी जो मुझे बोर नहीं करती थी। और इसलिये आगे मैं ऐसे ही किरदार करना चाहती हूं जो दर्शक की कसौटी पर खरे उतरे और दर्शक उनसे बोर ना हो।

रानी तलाश की सफलता से काफी खुश है। और इस फिल्म में रानी के किरदार को काफी पंसद किया गया है। इससे पहले भी रानी ने वीर-जारा, नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों में काफी चुनौती भरे किरदार निभाये हैं।  

More from: Khabar
33990

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020