Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म करना चाहते हैं राजीव खंडेलवाल

rajeev wants to love story based movie

7 जनवरी 2013

मुम्बई।  अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने गैरपारम्परिक फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद फिल्म 'शैतान' और 'साउंडट्रैक' में अभिनय किया था। अब वह प्रेम-कहानी पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं बशर्ते कि वह महज खानापूर्ति न हों। टेलीविजन कार्यक्रम 'कहीं तो होगा' से चर्चा में आए राजीव ने  कहा, "मैं एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म में काम करना चाहता हूं लेकिन मेरी लिए यह एक ऐसी फिल्म होगी जिससे भविष्य में प्रेम पर आधारित फिल्म के लिए लोग मेरा हवाला दें। मैं चाहता हूं कि यह एक बेहतरीन फिल्म हो।"


उन्होंने कहा, "अफसोस की बात यह है कि मुझे मिलने वाले प्रस्ताव ऐसे नहीं है। इसलिए मैं इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद है कि कोई मेरे लिए ऐसी कहानी लिखेगा और मुझे यह फिल्म मिलेगी।"


इसके अलावा राजीव अपने किरदार में विविधता चाहते हैं और इसके लिए वह प्रयोग से नहीं कतराते।

 

More from: Khabar
34289

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020