Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लोक सेवकों को परेशान नहीं किया जाएगा : प्रधानमंत्री

pm on public servants

21 अप्रैल 2012

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिह ने शनिवार को लोक सेवकों से साहसिक निर्णय लेने का आह्वान करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर उन्हें 'अनावश्यक परेशान' नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने सातवें लोक सेवक दिवस पर आयोजिए एक समारोह के उद्घाटन में कहा, "यह हमारा प्रयास होना चाहिए कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर किसी को बेवजह निशाना न बनाया जाय।"

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार एक ऐसे तंत्र की स्थापना एवं वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें हमारे लोक सेवक निर्णय लेने में सक्षम हों और किसी को निर्णय लेने में त्रुटि के कारण परेशान न किया जाए।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे देश में लोक सेवकों को निर्णय लेने की प्रवृत्ति से लड़ना चाहिए।" उन्होंने कहा कि लोक सेवक गलत हो जाने पर दंडित होने के भय से निर्णय लेने से हिचकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे पास कभी भी खतरे से 100 फीसदी मुक्त नौकरशाही नहीं हो सकती है। हमें बड़े निर्णय लेने की प्रक्रिया को उत्साहित करना चाहिए।"

उन्होंने गलतियों से बचने के लिए कोई निर्णय लेने की प्रवृत्ति पर कहा कि इससे लोक सेवक खुद को सुरक्षित बना सकते हैं लेकिन उनका समाज में योगदान नगण्य रहेगा।

More from: Khabar
30558

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020