Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

दिल्ली में पेट्रोल हुआ सस्ता, सीएनजी महंगा

petrol is cheaper in delhi cng costly

 29 मई 2012
 
नई दिल्ली। अगले साल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार ने सोमवार को पेट्रोल की कीमत घटा दी, लेकिन सीएनजी को महंगा कर दिया। पेट्रोल का मूल्य बढ़ी हुई कीमत 73.18 रुपये प्रति लीटर से 1.26 रुपये प्रति लीटर घटा दिया गया। अब दिल्ली में पेट्रोल 71.82 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

राज्य की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 2012-13 के लिए बजट पेश करते हुए कहा, "दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत सभी महानगरों में सबसे कम और पड़ोसी राज्य हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश से भी कम है।"

सरकार ने हालांकि सीएनजी की कीमत बढ़ा दी।

दीक्षित ने कहा, "मैं परिवहन क्षेत्र में उपयोग होने वाले सीएनजी पर पांच फीसदी शुल्क लगाने का प्रस्ताव करती हूं। यह बताना प्रासंगिक होगा कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीएनजी पर 12.5 फीसदी तथा पांच फीसदी शुल्क लगा रहे हैं।"

दिल्ली के बजट का आकार 33,436 करोड़ रुपये रखा गया है, जो पिछले साल 27,067 करोड़ रुपये था।


 

More from: Khabar
30949

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020