Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित

parliament proceedings disrupted on telangana issue

30 मार्च 2012

नई दिल्ली |  पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर लगातार पांचवे दिन शुक्रवार को भी लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई। सांसदों ने केंद्र सरकार पर उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने 'जय तेलंगाना' के नारे लगाना शुरू कर दिया। स्पीकर मीरा कुमार को कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।

सांसदों का कहना था कि केंद्र सरकार उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीनता बरत रही है जिसके परिणामस्वरूप लोग अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं।

हंगामा जारी रहने के कारण कुमार ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।

पृथक तेलंगाना के गठन की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों में कम से कम दो लोगों ने आत्महत्या की।

More from: Khabar
30156

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020