Rang-Rangili RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एक महीने का मोबाइल बिल 63 हजार डॉलर

one month mobile bill for sixty three thousand

10 अप्रैल 2012

बीजिंग | चीन में एक व्यक्ति को एक महीने के लिए 400,000 युआन (लगभग 63,500 डॉलर) का मोबाइल बिल मिला है। उस व्यक्ति को हालांकि यह बिल नहीं भरना पड़ा क्योंकि न्यायालय ने उस दुकान को यह बिल भरने को कहा जिसने उसके मोबाइल में मालवेयर (एक तरह का संदिग्ध सॉफ्टवेयर) लगाया था।

झोंगसान शहर की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि दुकानदार को 10,000 युआन का हर्जाना देना होगा और साथ ही साथ उसे बिल की रकम भी भरनी होगी।

भारी-भरकम मोबाइल बिल पाने वाले व्यक्ति ने अक्टूबर 2010 में मात्र 490 युआन में एक मोबाइल खरीदा था जबकि उसे पहले महीने के लिए हजारों डॉलर का बिल मिल गया।

जांच से पता चला कि उस व्यक्ति के मोबाइल फोन में मालवेयर लगा हुआ है, जो उसके बिल की भारी-भरकम स्थिति के लिए जिम्मेदार माना गया।
इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर ब्रिटिश नागरिक गिरफ्तार

More from: Rang-Rangili
30449

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020