Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

विशेष फिल्म्स की बागडोर नई पीढ़ी के हाथों में : मुकेश भट्ट

murder 3 release on feb

 
 9 जनवरी 2013

फिल्म कम्पनी विशेष फिल्म्स की बागडोर अब भट्ट परिवार की युवा पीढ़ी के हाथों में होगी। मुकेश भट्ट ने यह घोषणा की। मुकेश ने 'मर्डर 3' का पहला पोस्टर जारी होने के मौके पर कहा कि यह साल विशेष फिल्म्स के लिए विशेष रहा है क्योंकि कम्पनी ने इस साल फिल्मोद्योग में 25 साल पूरे किए हैं। उन्होंने कहा, "मुझ्झे इस बात का गर्व है कि मेरा बेटा विशेष भट्ट 'मर्डर 3' का निर्देशन करने जा रहा है और जल्द ही मेरी बेटी साक्षी भट्ट बतौर निर्मात मेरी जगह लेगी।"


उन्होंने कहा, "आलिया भट्ट भी फिल्मोद्योग में कदम रख चुकी हैं। अब नई पीढ़ी विशेष फिल्म्स की बागडोर सम्भालने के लिए तैयार है और यह मेरे और महेश भट्ट के लिए एक बड़ी बात है।"


विशेष ने कहा, "मुझ्झे लगा कि रणदीप हूडा 'मर्डर 3' के लिए सबसे बेहतर हैं। आपको इमरान हाशमी की कमी नहीं खलेगी जो 'मर्डर' में आए थे।"


इस मौके पर रणदीप हूडा, अदिति राव हैदरी, सारा लॉरेन, विशेष भट्ट, मुकेश भट्ट, महेश भट्ट सहित 'मर्डर 3' की पूरी टीम मौजूद थी।


'मर्डर 3' 15 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

 

More from: Khabar
34302

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020