30 सितम्बर 2012
मुम्बई। राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'भूत' से बॉलीवुड में वापसी कर रहीं अभिनेत्री मनीषा कोइराला का कहना है कि उन्होंने अपने करियर में कुछ गलत फिल्में चुनी हैं। लेकिन उन्हें फिल्म से अवकाश लेने का दुख नहीं है। बिना किसी फिल्म का नाम लेते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कुछ फिल्में ऐसी कीं जो मुझे नहीं करनी चाहिए थीं। यही एक वजह है कि मुझे अवकाश लेना पड़ा, क्योंकि मैं अपने काम से ऊब गई थी। मैं एक अवकाश चाहती थी।"
मनीषा ने कहा , "मेरी रुचि फिल्म से हट गई थी, इसलिए मैंने कुछ फिल्में नहीं कीं। अगर मैंने उस वक्त अवकाश लिया होता, यह मेरे लिए मददगार साबित होता। मैंने बाद में अवकाश लिया, लेकिन इसकी बहुत जरुरत थी।"
व्यवसायी सम्राट दहल के साथ अपना घर बसा चुकीं 42 वर्षीय मनीषा का कहना है कि उन्होंने अपनी अतीत की गलतियों से काफी कुछ सीखा है।
मनीषा ने फिल्म 'सौदागर', '1942: ए लव स्टोरी', बाम्बे, 'खामोशी: द म्युजिकल' और 'दिल से' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया था।