Interview RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

धर्म-परिवर्तन, शादी की खबर गलत-ममता कुलकर्णी

mamta-kulkarni-03082013
3 Aug, 2013
मुंबई|  
90 के दशक में बॉलीवुड में धूम मचाने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी फिल्म घातक, करण अर्जुन और बाजी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई थीं. अब वहीं ममता कुलकर्णी इन दिनों ग्लैमर की दुनिया से दूर अध्यात्म की शरण में जा चुकी हैं.

41 वर्षीय एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि 11 साल से न तो उन्होंने मैकअप किया है और ना ही आईना देखा है. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा कि 12-13 साल से न तो उनके परिवार को पता था कि वो कहां पर हैं और वो क्या कर रही हैं. ममता कुलकर्णी के मुताबिक 24 घंटों में से वो 18 घंटे भगवान की अराधना में लीन रहती हैं. ममता के मुताबिक बीते 12 सालों के दौरान उन्होंने कोई फिल्म नहीं देखी और न ही आइने में अपनी झलक देखी.

विकी गोस्वामी से शादी के मामले में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कुलकर्णी ने इसे महज अफवाह करार दिया. ममता के मुताबिक उन्होंने शादी नहीं की और फिलहाल ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है. गौरतलब है कि हाल ही खबर आई थी कि ममता ने इस्लाम धर्म को कबूल कर लिया है और विकी गोस्वामी से शादी कर ली है. ममता ने इस खबर को गलत करार दिया है.

More from: Interview
34862

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020