Kathadesh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

एफ. आई. आर.

मैं शैफाली गुप्ता पुत्री स्व. श्री राम बाबू गुप्ता, D.K.3 IPS Bungalow-15, Danish Kunj, Kolar Road, Bhopal की निवासी हूँ. 15 मई से मैंने Voce of India News Channel में Join किया था. मेरा इस  चैनल के लिए इन्टरव्यू होने के बाद मुझसे  पचंजीप ने कहा था कि अभी एक पत्रकार (स्टिंगर)  के रूप में ज्वाइन करिये, बाद में स्टाफर बनने के लिए क्या करना होगा बता देंगे. जैसे ही मैंने ऑफिस जाना शुरू किया तब Voice of India ऑफिस चूँकि बना नहीं था इसलिए थड्डाराम कॉम्पलेक्स में गति कोरियर में बने एक छोटे से केबिन में लगता था. उस समय स्टॉफ में मात्रा चार लोग थे. एक एस.पी. त्रिपाठी खुद., कैमरामैन अजय पाण्डेय, हेमन्त गौर, रिपोर्टर नीरज श्रीवास्तव. जब उस केबिन में कोई नहीं होता था तब त्रिपाठी मुझे अकेला पाकर अश्लील बातें किया करते थे, कभी मेरा हाथ पकड़ने की व कभी मुझे छूने की कोशिश भी किया करते थे. मेरे मना करने पर कहते थे कि इतना बॉस के लिए करना पड़ता है. फिर जब ऑफिस अलखनन्दा कॉम्पलेक्स में शिफ्ट हुआ और स्टाफ बढ़ा तो एस.पी त्रिपाठी से कहा, सर मुझे अब स्टाफर कर दीजिये तब जवाब दिया कि हम तुम्हें अकेले में बतायेंगे और केबिन में अकेले मिलने को कहा. जब मिलने से मैंने इन्कार कर दिया तो शराब पीकर मेरे घर पर आ गये और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. मेरे विरोध करने पर नाराज होकर चले गये और सुबह जब मैं ऑफिस पहुँची तो काम की बात को लेकर मुझे डांटने लगे, मैं आॅफिस में रोई. उस समय मुझे परेशान और रोती हुई हालत में अजय पाण्डेय और नीरज श्रीवास्तव ने देखा था. इन लोगों ने मुझसे रोने का कारण पूछा तो कुछ भी हो बदतमीजी लड़कों की होती है सोचकर इन लोगों को कुछ नहीं बताया. मगर त्रिपाठी फिर भी बाज नहीं आये...

फिर शराब पीकर रात में फोन करना भी शुरू कर दिया और आपत्तिजनक बातें शुरू कर दी. मगर त्रिपाठी की इस गन्दी हरकत के बारे में मैं किसी को कुछ नहीं बता पायी क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं था. शायद सबूत के बगैर मेरी बात कोई यकीन नहीं करेगा और एक दिन जब बात हद से गुजरने लगी और रात को त्रिपाठी ने मुझे फोन किया तो मैंने सारी बातें अपने फोन में रिकार्ड कर लीं जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मैंने दारू पी रखी और मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे साथ तुम्हारे घर पर आकर सोना चाहता हूँ. फिर भी मैंने त्रिपाठी को मना किया और समझाया भी मगर दिन पर दिन बात बढ़ती गयी और इनका जिस्मानी रिश्ते बनाने का दबाव भी, और जब मैंने साफ शब्दों में मना करने के लिए केबिन में गयी तो मेरी कमर पकड़ने लगे और मेरा हाथ पकड़कर सोफे पर पटकना चाहा, तब मैंने कहा मैं आपकी शिकायत सबसे करूंगी तो त्रिपाठी ने मुझे छोड़ दिया और कहा तुम्हें जो करना है कर लो मगर मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं और धमकी दी कि ज्यादा होशियार बनने की कोशिश की तो नौकरी से निकाल दूँगा और तेरे टुकड़े-टुकड़े करके फिंकवा दूँगा. मगर फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और नोएडा अपने हैड आॅफिस में जाकर त्रिपाठी द्वारा की गयी सारी हरकतों की जानकारी आशीष मिश्रा, मुकेश कुमार व राजेश बादल को दी, साथ ही वो रिकार्ड की गयी बातें सुनायीं. तबसे त्रिपाठी और उनकी पत्नी मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि वाइस आॅफ इण्डिया चैनल ने इनके खिलाफ जाँच शुरू कर दी है.

यह बात तब हद से बाह हुई जब त्रिपाठी के अलावा इनके दोस्त अवधेश पाण्डेय और जितेन्द्र बागरे ने भी फोन करके कहा कि बड़ा अफसोस होता है कि तुमने पहले चैनल ज्वाइन किया और स्ट्रिंगर बनी हुई हो, तुम्हारी बाद आई जहानवी को कुछ नहीं आता और वो स्टाफर बनी बैठी है. उसका काम भी त्रिपाठी खुद करते हैं. उस लड़की से कुछ सीखो और त्रिपाठी जी की गोद में जाकर बैठो. एक दो रातें उनके साथ गुजारो. तुमको भी रातोंरात तरक्की मिल जायेगी. बाकी हम संभाल लेंगे.

मैं एक तलाकशुदा औरत हूँ मेरे ऊपर मेरी छह साल की बच्ची की जिम्मेदारी है. मैंने शारीरिक रिश्ते नहीं बनाये तो मुझे त्रिपाठी नौकरी से निकाल रहे हैं, उनके दोस्त भी मुझे जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं. मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.

अब अगर मुझे या मेरी बच्ची को जान या माल की हानि उठानी पड़ती है तो इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदारी एस.पी. त्रिपाठी Voice of India के ब्यूरो चीफ व इनके सहयोगियों की होगी. कृपया मेरी सूचना पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें.

आवेदिका

शैफाली गुप्ता
पुत्री स्व. श्री राम बाबू गुप्ता
D.K.3 IPS Bungalow-15, Danish Kunj, Kolar Road, Bhopal

More from: Kathadesh
844

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020