Kathadesh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

पहला संगीत

द्वितीय पुरस्कार प्राप्त लघुकथा

रोज की तरह एक गर्म, बेवजह उमस भरा दिन. पसीने में नहाते, किसी तरह साँस लेते यात्रियों को समेटे लोकल ट्रेन पूरी रफ्तार से चली जा रही थी. यात्रियों की इस भीड़ में मैं भी अपना नया खरीदा गिटार टांगे खड़ा था इस हालत में स्वयं को और नये गिटार को सम्हालने में बड़ी परेशानी हो रही थी.

सौभाग्यवश दो स्टेशनों के बाद बैठने की जगह मिली. लोकल के शोर में एक सुर सुनाई पड़ा ‘‘जो दे उसका भला जो ना दे उसका भी भला...’’ एक लंगड़ा भिखारी भीख माँगते निकला फिर दो बच्चे भीख माँगते निकले फिर एक औरत खीरा बेचती आयी. एक चाय वाला और उसके पीछे गुटका, तम्बाखू, पाउच वाला चिल्लाते निकले. किनारे के सीट पर साथ बैठे परेशान सज्जन बड़े ध्यान से इन्हें देख रहे थे, बोल पड़े‘‘ इतनी भीड़ में भी इन फेरीवालों, भिखारियों को जगह मिल ही जाती है. अभी मेरे ऊपर गर्म चाय गिरते-गिरते बची है. आजकल तो छोटे-छोटे बच्चे भी भीख माँग रहे हैं.

तभी एक लड़की छोटे से लड़के को गोद में उठाये भीख माँगते गुजरी. उनके कटे-फटे कपड़े उनका परिचय करा रहे थे. दूसरे सहयात्री ने कहा ‘‘ये देखिये भावी भिखारी. पता नहीं इनके माँ-बाप इन्हें पैदा क्यों करते हैं?’’

विगत छह मास से मैं भी इस रूट पर चल रहा हूँ परन्तु मैंने इन बच्चों को पहले भीख माँगते कभी नहीं देखा था पहले सहयात्री ने कहा ‘‘अरे परसों जिस भिखारिन की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी ये उसी के बच्चे हैं’’

अब छोटे बच्चों के भीख माँगने के कारण ने अजीब सी खामोशी की शक्ल ले ली. सभी फेरीवालों, भिखारियों की तरह उस लड़की ने भी बच्चे को गोद में उठाये कई चक्कर लगाये. मैंने ध्यान दिया उसकी नजरें मुझ पर रुकती थीं. ट्रेन चली जा रही थी, लोकल का अन्तिम पड़ाव और मेरा गंतव्य आने में अब कुछ ही समय बचा था

बिखरे बाल और उदास चेहरा ओढ़े, फटी हुई किसी स्कूल की ड्रेस में बच्चे गोद में उठाये वो लड़की अब मेरे ठीक सामने थी. मैंने पाया कि इस बार वो ना केवल मेरी ओर देख रही थी बल्कि उसने अपना हाथ भी आगे बढ़ा रखा था मुझे अपनी ओर देखते वो बोली‘‘आज मेरे भाई का जन्मदिन है.’’ अमूमन मेरी जेब में चाकलेट पड़ी रहती है मैंने गोद में रखा गिटार किनारे रखकर जेब टटोली. दो चाकलेट निकालकर उसे दीं. छोटा बच्चा किलकारी मारता उन पर झपटा, परन्तु बच्ची की उँगली फिर भी मेरी तरफ थी. अब तक इस अजीब सी स्थिति ने सभी यात्रियों का ध्यानाकर्षण कर लिया था कुछ उन्हें गालियाँ देकर वहाँ से जाने को कहने लगे.

इसके पहले कि मैं कुछ समझूँ उसने कहा‘‘आज मेरे भाई का जन्मदिन है...’’ मैं प्रश्नवाचक चिन्ह सा उसे ताक रहा था वह लड़की फिर बोली‘‘आज मेरे भाई का जन्मदिन है. हैप्पी बर्थ डे बजा दो ना...’’ लोकल अपनी रोज की रफ्तार में थी. मैंने केस से अपना नया गिटार बाहर निकाला और हैप्पी बर्थ डे टू यू बजाने लगा. छोटा बच्चा गोद से उतरकर नाचने लगा. सहयात्री आश्चर्य में थे. लड़की की आँखों में अद्भुत चमक थी. ‘‘हैप्पी बर्थ डे टू यू’’ बजाते पहली बार मेरी आँखें नम थीं.

़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़

अखिल रायजादा

जन्म

जनवरी 1966, बिलासपुर (छ.ग.)

शिक्षा

एम.एस.सी., एम.फिल (भौतिकशास्‍त्र), एम.बी.ए.

प्रकाशन

बाल कथाएँ, विज्ञान लेख एवं कविताएँ विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित

सम्प्रति

अध्यापन/ प्राचार्य

सम्पर्क

20/ 265 रामनगर, डबरीपारा सिम्स के पास, बिलासपुर-495001 (छ.ग.)
 
More from: Kathadesh
21732

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020