7 अगस्त 2013
नई दिल्ली|
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर दो बच्चों की मां होने के बावजूद अपनी खूबसूरती और सुडौल काया की वजह से कई लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। महिलाओं के लिए गर्भावस्था के बाद के सुझावों से भरी उनकी किताब 'यम्मी मम्मी गाइड' अगस्त के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। करिश्मा का आकर्षक चेहरा, पोशाक का चयन और विशेषकर गर्भावस्था के बाद उनकी सुडौल काया कई महिलाओं की चाहत है और उनकी सेहत व खूबसूरती के राज इस किताब के जरिए जल्द बाहर आएंगे।
करिश्मा ने आईएएनएस से कहा, "मेरी पसंदीदा किताब 'माई यम्मी मम्मी गाइड' है, जो महीने के अंत में प्रकाशित होगी।"
39 वर्षीय करिश्मा की किताब का मुख्य विषय महिलाओं के लिए गर्भावस्था, वजन घटाने और खूबसूरती के नुस्खे सहित अन्य सुझावों पर आधारित होगा।