Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कलाम का शिमला में सम्बोधन 14 जुलाई को

kalam speech on 14 july in shimla

12 जुलाई 2012

शिमला।  पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ ए़ पी .जे.अब्दुल कलाम 14 जुलाई को शिमला के गेयटी थियेटर के बहुद्देशीय हॉल में मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित होने वाले जन-संवाद में अध्यक्षीय भाषण देंगे। इस अवसर पर स्कूलों और कालेजों के छात्रों को कलाम से मिलने का अवसर मिलेगा।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह जन-संवाद भारत के संविधान के अनुच्छेद 51ए (जे) पर केंद्रित होगा। इस अनुच्छेद के अनुसार हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह 'वैयक्तिक एवं सामूहिक गतिविधियों के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करे ताकि देश सतत रूप से उपलब्धियों के क्षेत्र में ऊंचाइयां प्राप्त कर सके।

मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित किए जा रहे जन-संवादों की श्रेणी में यह अंतिम जन-संवाद है। इसका आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भाषा एवं कला निदेशालय, स्वर्ण एजुकेशन वेलफेयर एंड अवेयरनेस ट्रस्ट और पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के शिमला चैप्टर के सहयोग से किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ जन-संवाद की अध्यक्षता करेंगे।

More from: Khabar
31789

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020