Technology RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

उप्र में अब ई-टेंडरिग से आवंटित होंगे खनन पट्टे

in uttar pradesh will be allocated to the e mining lease tenderig

  
31 मई 2012
 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर देते हुए बताया कि प्रदेश में खनन पट्टों के आवंटन में ई-टेंडरिंग को अनिवार्य कर दिया। प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि खनन पट्टों के आवंटन में लगातार खनन माफियों के भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वयं पहल करते हुए इस क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी एवं न्यायोचित बनाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि नए प्रावधान के अनुसार पांच हेक्टेयर से अधिक भूमि के खननपट्टा धारक को स्वयं पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करनी होगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन लिमेटड ई-टेंडर प्रणाली लागू करेगा, जिसके अंतर्गत पंजीकरण, निविदा जमा करना, उनको खोलना व मूल्यांकन सहित आवंटन की सम्पूर्ण निविदा प्रक्रिया पारदर्शी रूप से ऑनलाइन होगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में अभी तक खनन पट्टों का आवंटन पहले 'आओ और पहले पाओ' की नीति से जिलाधिकारी कर रहे थे।


 

More from: Technology
30984

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020