Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

अप्रैल में महंगाई दर बढ़कर 7.23 फीसदी हुई

in the april inflation increased to 7.23 per cent

14 मई 2012
 
नई दिल्ली। देश की महंगाई दर अप्रैल माह में बढ़कर 7.23 फीसदी हो गई जबकि इससे पूर्व के माह में यह दर 6.89 फीसदी थी। खाद्यान्न और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण दर में वृद्धि हुई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी मासिक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी माह की संशोधित महंगाई दर 7.36 फीसदी रही जबकि पूर्व के आंकड़ों में यह दर 6.95 फीसदी थी। पिछले वर्ष की समान अवधि में मासिक महंगाई दर 9.74 फीसदी थी।

मासिक आंकड़ों से लगता है कि अर्थव्यवस्था पर अब भी महंगाई का दबाव बना हुआ है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दरों में कमी करने की गुंजाइश बहुत कम है।

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में खाद्यान्न महंगाई दर 10.49 फीसदी हो गई जबकि मार्च में यह दर 9.94 फीसदी थी। सब्जियों, दालों, दूध, अंडे, मांस और मछली के महंगें होने के कारण दर में वृद्धि हुई है।

समीक्षाधीन अविध में सब्जियों की कीमत में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में करीब 60 फीसदी की वृद्धि हुई है। आलू की कीमत करीब दोगुना हो गई है जबकि दूध 15.51 फीसदी महंगा हो गया है। अंडे, मांस और मछली की कीमत में 17.54 फीसदी की वृद्धि हुई है।

विनिर्मित वस्तुओं की कीमत में 5.12 फीसदी की जबकि ईंधन और बिजली की कीमत में 11.03 फीसदी की वृद्धि हुई है।

 

More from: Khabar
30727

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020