Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

इग्नू ने आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ाई

ignou extends last date of application

20 जून 2012

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 2012-13 सत्र के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और सभी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि को 30 जुलाई 2012 तक के लिए बढ़ा दिया। आखिरी तिथि के बाद भी विलम्ब शुल्क के साथ 14 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

इग्नू ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बैचलर प्रीपेटरी प्रोग्राम (बीपीपी), कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में स्नातक (बीसीए), कम्प्यूटर एप्लीकेशंस में स्नातकोत्तर (एमसीए) और सभी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि को 15 जून से 30 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया।

बयान के मुताबिक 30 जुलाई के बाद 200 रुपये के विलम्ब शुल्क के साथ 14 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

प्रोस्पेक्टस और आवेदन प्रपत्र का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर उपलब्ध है।

बयान में कहा गया, "आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है और इसे पाठ्यक्रम शुल्क के अतिरिक्त 100 रुपये के मांग पत्र या कैश ऑर्डर साथ जमा किया जा सकता है।"

बयान के मुताबिक मांग पत्र या कैश ऑर्डर इग्नू के नाम से देय होगा और यह क्षेत्रीय केंद्र में भुगतान होने योग्य होगा।


 

More from: Khabar
31354

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020