Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

'16 से अधिक सी-17 विमान खरीदेगा भारत'

iaf-to-acquire-c-17-06201114

14 जून 2011

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना अपनी सामरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए भारी बोझ उठाने वाले बोइंग सी-17 श्रेणी के 16 से अधिक विमान खरीद सकती है।

देश की रणनीतिक रक्षा पत्रिका डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्ट्रैटेजिक डॉट इन को दिए एक साक्षात्कार में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पी. वी. नाइक ने कहा कि सरकार ने जहां इस माह के शुरू में ऐसे 10 विमानों की खरीददारी को मंजूरी दे दी है, वहीं वायु सेना छह और विमान खरीदने की प्रक्रिया कुछ दिनों में शुरू करने जा रही है। बाद में इसी श्रेणी के कुछ और विमानों को खरीदने की प्रक्रिया फिर शुरू की जाएगी।

वायु सेना को पुराने विमानों की जगह नए विमानों की तैनाती करनी है, जो रक्षा क्षेत्र की नई और भावी जरूरतों के अनुरूप हो।

सरकार ने 4.1 अरब डॉलर में 10 सी-17 विमानों की खरीद को मंजूरी दी है। छह और विमानों की खरीददारी से कुल खर्च बढ़कर 6.5 अरब डॉलर हो जाएगा।

अमेरिकी सरकार और कांग्रेस ने 10 विमानों की खरीद के सौदे का अनुमोदन कर दिया है। भारत सरकार के द्वारा हस्ताक्षर करने और अमेरिकी सरकार द्वारा स्वीकृति पत्र जारी करते ही सौदा पक्का हो जाएगा।

जानकार सूत्रों के मुताबिक वायु सेना आठ और विमानों की खरीददारी कर सकती है, जिससे सौदे की कुल कीमत 10 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है।

वायु सेना प्रमुख के मुताबिक इस विमान की खासियत यह है कि यह घास वाले मैदान से भी उड़ान भर सकता है।

More from: Khabar
21683

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020