Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

प्रियंका चोपड़ा ने कहा 'मैं रेखा के लिए गाना, गाना चहाती हूँ'

i want to sing forr rekha says priyanka chopra

14 सितंबर 2012


"इन माई सिटी" से इंटरनेशनल म्यूसिक में कदम रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने इच्छा जताई कि कभी मौका मिले तो वे रेखा के लिए गाना, गाना चाहेंगीं। 13वे आईफा समाहरोह में प्रियंका ने रेखा की फिल्मों के गानों पर डांस कर रेखा को ट्रिब्यूट दिया था और अब वे उन्हीं के लिए भी गाना , गाना चाहती हैं ।


प्रियंका कहती हैं कि मेने गाने के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली। पर थोड़ा अनुभव ज़रुर है। मैं फिल्मों में गाना चाहाती हूँ, पर ये हो सकता अगर सलीम सुलेमान और विशाल शेखर मुझे किसी फिल्म में मौका दें ।


सही वक़्त चुना प्रियंका ने अपने गाने को मार्केट में उतारने का, एक तरफ उनकी फिल्म बर्फी सिनेमाघरों मे आ रही है, वहीं दूसरी ओर गाने में डेब्यूट कर रहीं हैं। शायद, देसी गर्ल के इस गाने से बर्फी में और मिठास बढ़ जाए।

More from: Khabar
32802

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020