Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मैं 100 करोड़ रुपये के लिए फिल्म नहीं बनाता : राम गोपाल वर्मा

i dont make film for hundred crore says ram gopal verma

20 सितम्बर 2012


मुम्बई। छोटी बजट की फिल्म बनाने वाले बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा का कहना है कि अगर वह 100 करोड़ रुपये की कमाई के बारे में सोचते तो वह 'कौन' और 'सत्या' जैसी फिल्म का निर्माण नहीं कर पाते। वर्मा ने कहा, "मेरा मानना है कि पैसे की चिंता निर्माता और वितरक को होती है। अगर मैं 100 करोड़ रुपये के बारे में सोचता, तो मैं कभी भी 'कौन' या 'सत्या' नहीं बना पाता। यह बिल्कुल अलग तरह का खेल है, और यह इनमें शामिल लोगों के लिए फायदेमंद होता है। मैं सिनेमा को इस रूप में नहीं लेता।"


डरावनी फिल्म 'भूत रिटर्न' के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे वर्मा का मानना है कि ऐसी विधा की फिल्म की काफी मांग है।


वर्मा ने कहा, " लोग खास तौर पर डरावनी फिल्म देखना चाहते हैं क्योंकि वह डरना चाहते हैं।"


'भूत रिटर्न' रानी मुखर्जी अभिनीत 'अईया' के साथ 12 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली है लेकिन वर्मा इससे चिंतित नजर नहीं आते ।


'भूत रिटर्न' से अभिनेत्री मनीषा कोईराला बॉलीवुड में फिर से वापसी कर रही हैं। उनके अलावा इस फिल्म में जे.सी चक्रवर्ती और अलयाना शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।


अब देखना होगा कि इस फिल्म का असर ड़रावना होता है या पिछली 'डरना ज़रुरी है' की तरह हाल होता है। ये तो फिल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा।

 

More from: Khabar
32935

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020