Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

हैदराबाद में आदमकद ऋतिक !

hrithk man height in hyderabad

20 जुलाई 2012

हैदराबाद। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के आसपास से आप गुजरें तो आपका ध्यान ऋतिक रोशन के आदमकद कट-आउड पर पड़े बिना नहीं रह सकता। वैसे, दक्षिण भारत में अभिनेताओं के आदमकद कट-आउट हर बड़ी फिल्म के साथ लगते रहते हैं, लेकिन इस बार यह प्रयोग शूटिंग के दौरान हो रहा है और राकेश रोशन ने ऐसा किया है।
 
कृष-2 की शूटिंग रामोजी राव स्टूडियो में होनी है। ऋतिक के सुपरहीरो अवतार वाली इस फिल्म को भव्य बनाने की हर कोशिश की जा रही है। फिल्म का टाइटल गाना यहां फिल्माया जाना है, जिसमें ऋतिक का 80 फीट ऊंचा कटआउट भी दिखायी देगा। इसके अलावा 200 से ज्यादा डांसर गाने में दिखायी देंगे।
 
कोई मिल गया और कृष के बाद कृष-2 से ऋतिक रोशन और राकेश रोशन को बहुत उम्मीदें हैं। वैसे, इस फिल्म को कृष-2 के अलावा कृष-3 भी कहा जा रहा है क्योंकि इस सीरिज की दो फिल्में पहले आ चुकी हैं।
 

राकेश रोशन निर्देशित इस फिल्म के दीवाली 2013 में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म को थ्रीडी संस्करण में भी बनाया जाएगा। कृष-2 में ऋतिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, कंगना राणावत, विवेक ओबेराय और आरिफ ज़कारिया जैसे कलाकार हैं।

More from: Khabar
31949

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020