17 फरवरी 2014
मुंबई|
अभिनेता गोविंदा कहते हैं कि वह नई प्रतिभाओं के प्रति आभारी हैं, जिनको लगता है कि उनकी नृत्यशैली की नकल करने लायक है।
अभिनेता रणवीर सिंह अभिनेता गोविंदा के बड़े प्रशंसक हैं और इसकी मिसाल उनके अभिनय और नृत्यशैली में देखने को मिल जाती है।
रणवीर जल्द ही फिल्मकार शाद अली की फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा के साथ नृत्य करते दिखेंगे।
यही नहीं, रणवीर ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-राम लीला' में और एक अवार्ड समारोह में गोविंदा की नृत्यशैली को अपनी श्रद्धांजलि दी थी।
गोविंदा ने रणवीर की प्रशंसा करते हुए कहा, "हां मैंने रणवीर का 'राम लीला' वाला 'इश्कियांउ ढिश्कियांउ' डांस देखा है। वह अपने फुल फार्म में है। मैं इस नए अभिनेता का आभारी हूं, जिसे लगता है कि मेरी नृत्यशैली नकल करने लायक है।"
खबरें हैं कि शाद अली की फिल्म के सेट पर दोनों अभिनेताओं (गोविंदा-रणवीर) के बीच काफी अच्छा ताल-मेल देखा गया।
फिल्म 'किल दिल' से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "शाद गोविंदा और रणवीर के साथ एक डांस नम्बर फिल्माने की योजना बना रहे हैं।"
इस बीच फिल्मकार अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' में अभिनेता रणबीर कपूर के पिता की भूमिका निभाने के लिए गोविंदा ने काफी वजन कम भी किया है।
बहुमुखी अभिनेता माने जाने वाले गोविंदा 'किल दिल' में अपने नकारात्मक किरदार को लेकर खासा उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, "यह मेरी पहली फिल्म है, जिसमें मेरी भूमिका पूरी तरह नकारात्मक है। इससे पहले मैंने फिल्म 'शिकारी' में नकारात्मक भूमिका निभाई थी। उस किरदार की नकारात्मकता के पीछे का कारण उसका काला-स्याह इतिहास था। लेकिन अब समय बदल चुका है और 'किल दिल' में जो नकारात्मक किरदार है, वह उसका अपना चुनाव है।"