Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

14वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएंगी 200 फिल्में

fourteen mumbai film festival start by october anounced on monday


26 सितंबर 2012


मुंबई। 14वे मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 200 फिल्में दिखाई जाने वाली है। इस बात की घोषणा एन.सी.पी.ए ने सोमवार को की। इस साल फेस्टिवल में इटालियन की एतिहासिक और फ्रैंच की फिल्में भी दिखाई जाएँगी ।


इस साल मुंबई फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री वहीदा रहमान को लाईफ टाईम अचीवमेंट से सम्मानित किया जाएगा । जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड, बॉलीवुड ,जगत से कई फिल्मों को दिखाया जाएगा । फेस्टिवल में कालिया मर्दन, राजा हरिश्चंद्र , सती सावित्री, जमाई बाबू, जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी।


मुंबई फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन ने कहा ' यह फेस्टिवल बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र की सरकार हमारा सहयोग कर रही है, फिल्म उद्योग से सहयोग मिल रहा है, सबसे अच्छी बात है कि मिड़िया हमारे साथ है।

14वा मुंबई फिल्म फेस्टिवल 18-25 अक्टूबर तक चलने वाला है। एकेडमि ऑफ मूविंग इमेज से जुड़े लोगों के साथ प्रेस कॅनफ्रेंस में रिलायंस एंटरटेंमैंट के सी.ई.ओ, चेयरमैन, संजीव लांबा, अमित खन्ना, फेस्टिवल के ट्रस्टी सुधीर मिश्रा और डाईरेक्टर श्रीनिवासन नारायणन भी मौजूद थे।


इस फेस्टिवल में राजेश खन्नाजी , दारा सिंघजी, ए.के.हेंगलजी को श्रद्धांजलि भी  दी जाएगी। ऑस्कर में नोमिनेटड़ गौरी कर्टज़ जो स्टारस वार्स और द सटील के मेकर है, जूरी के तौर पर मौज़ूद रहेंगे। शोभा ड़े., राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भावना तलवार, प्रोड़युसर सचिन कुदंलकर भी आने की संभावना है । एक्टर- प्रोड़यूसर संजय सुरी, ड़ायरेक्टर गीतांजलि राव, रीमा कागती भी अपनी झलक दिखाएंगे।
 

14वां मुंबई फिल्म फेस्टिवल मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज द्वारा आयोजित किया जा रह है, इसे स्वर्गीय श्री. ऋषीकेश मखर्जी ने स्थापित ने किया था । जिसका प्रायोजक, रिलायंस एंटरटेंमेंट और अमेरिकन एक्सप्रेस हैं । फेस्टिवल से यश चोपड़ा , करन जौहर, अनुराग कश्यप , एक्ट्रेस शबाना आज़मी, जया बच्चन , एक्टर-डाईरेक्टर अमोल पालेकर, फराहान अख्तर, और रिलायंस एंटरटेंमैंट के चेयरमेन अमित खन्ना भी इस एसोसिएशन से जुडे हैं।

More from: Khabar
33062

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020