Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

ईवीएम पर निर्वाचन आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली, 6 अगस्त

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने ईवीएम की प्रभावशीलता पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

देश में चुनावों में प्रमाणिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने को बढ़ावा देने के राष्ट्रीय फोरम से जारी एक बयान में कहा गया है कि लगातार चल रही सार्वजनिक बहस और बढ़ती चिंताओं को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और विभिन्न न्यायालयों में याचिका दायर करने वालों को तकनीकी विशेषज्ञों और निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चर्चा के लिए बुलाया है।

यह फोरम हाल ही में आरंभ किया गया है और इसमें विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संस्थाएं और अन्य प्रमुख नागरिक सदस्य के रूप में शामिल हैं।

फोरम के संयोजक जी.वी.एल.नरसिम्हा राव ने कहा कि उन्हें आशा है कि निर्वाचन आयोग सभी वाजिब चिंताओं को दूर करेगा।

(IANS)

 

More from: Khabar
673

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020