18 मई 2011
पार्कर के अनुसार, तनाव के कारण महिलाओं में वाहन चलाने के दौरान जोखिमभरा व्यवहार अधिक पाया गया। महिलाओं में यह 9.5 प्रतिशत रहा तो पुरुषों में 6.7 प्रतिशत।
उन्होंने कहा कि हम पहले से जानते हैं कि मनोवैज्ञानिक तनाव के कारण किशोरों में असुरक्षित यौन सम्बंध, धूम्रपान तथा अधिक मात्रा में शराब का सेवन बढ़ता है। इस नए अध्ययन से यह भी साबित होता है कि तनाव के कारण युवाओं में जोखिम भरे वाहन चलाने का व्यवहार भी बढ़ता है। गाड़ी तेजी से चलाना, सीट बेल्ट नहीं बांधना और गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात करना इसी के नतीजे हैं।