Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

महत्वपूर्ण फाइलों को नष्ट करवा रही डीएमके सरकार : एआईएडीएमके

dmk-vs-aiadmk-04201125

25 अप्रैल 2011

चेन्नई। तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने रविवार को सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार पर आरोप लगाया कि वह कई विभागों को फोर्ट सेंट जॉर्ज से नए विधानसभा भवन में स्थानांतरित किए जाने के क्रम में महत्वपूर्ण फाइलों को नष्ट करवा रही है।

एआईएडीएमके ने निर्वाचन आयोग में दी गई शिकायत की प्रतियां यहां मीडिया को जारी किया जिसमें पार्टी ने विभागों को नए विधानसभा भवन में स्थानांतरित किए जाने के क्रम में महत्वपूर्ण फाइलों को नष्ट किए जाने का जिक्र करते हुए आयोग से राज्य सरकार को समुचित निर्देश देने तथा फाइलों की हिफाजत के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 अप्रैल को सम्पन्न हो गया। मतगणना 13 मई को होगी।

More from: Khabar
20271

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020