Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

यशराज बैनर संग 3 फिल्में करेंगे दिबाकर

dibakar banerjee will do 3 flims with yrf

9 जनवरी 2013

नई दिल्ली। प्रख्यात फिल्मकार दिबाकर बनर्जी ने यशराज फिल्म्स बैनर के साथ तीन फिल्मों के सह-निर्माण का अनुबंध किया है। वह दो फिल्मों का निर्देशन करेंगे जबकि तीसरी फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक कानू बहल करेंगे। दिबाकर को उनकी 'खोसला का घोसला', 'ओय लकी! लकी ओय!' व 'एलएसडी: लव, सेक्स और धोखा' के लिए जाना जाता है।


उन्होंने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "भारतीय सिनेमा को अपने देश में और विदेशों में नई ऊंचाईयों पर ले जाने की हमारी महत्वाकांक्षा में तालमेल की दिशा में आदित्य चोपड़ा का और मेरा अलग लेकिन रचनात्मक दृष्टिकोण है। हमने अपनी पहली मुलाकात के बाद ही इस अनुबंध के प्रति स्वीकृति जता दी थी।"


अनुबंध के तहत अन्य बातों पर चर्चा होना अभी बाकी है। वैसे इतना स्पष्ट है कि दिबाकर दो फिल्मों का निर्देशन करेंगे।


तीसरी फिल्म का निर्देशन 'एलएसडी: लव सेक्स और धोखा' में उनके सहयोगी रहे व लेखक बहल करेंगे।


 

More from: Khabar
34323

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020