Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मैं आसानी से हार नहीं मानती : दीपिका (साक्षात्कार)

deepika-padunkar-bollywood-16082013
16 अगस्त 2013
मुंबई|
पहले 'ये जवानी है दीवानी' और फिर 'चेन्नई एक्सप्रेस' की लगातार कामयाबी से सफलता के शीर्ष पर पहुंची अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह कभी हार नहीं मानतीं और कड़ी मेहनत करती रहेंगी। 

एक साक्षात्कार में दीपिका ने आईएएनएस से कहा, "मुझे लगता है कि उतार-चढ़ाव व्यक्ति के करियर का हिस्सा है, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह लेते हैं। या तो आप इसे नकारात्मकता से लेते हैं और नीचे जाते हैं और या तो इसे सकारात्मक रूप में लेकर इनसे सीखते हैं।"

पूर्व ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियन प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका ने बताया, "हो सकता है कि मैं खेल पृष्ठभूमि से हूं इसलिए मैं आसानी से हार नहीं मानती। मैं एक योद्धा हूं।"

27 वर्षीया दीपिका पादुकोण की पिछली दो फिल्मों ने साबित कर दिया कि पर्दे पर आकर्षक दिखने के अलावा दीपिका बेहतर काम भी कर सकती हैं।

दीपिका ने कहा, "यह सुनना और अच्छा लगता है। मैंने सच में बहुत मेहनत की है। मुझे पता है कि मैंने खुद को कितना धकेला है और अपना बहुत सा व्यक्तिगत और पारिवारिक समय खोया है। अगर अंत में आपको अच्छा नतीजा मिलता है तो आपको बुरा नहीं लगता। अगर लोग कहते हैं कि यह मेरा साल है तो यह मेरी फिल्मों पर निर्भर है।"

'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', 'लफंगे परिंदे' और 'ब्रेक के बाद' फिल्मों की असफलता देख चुकीं दीपिका ने कहा, "मैं अपनी आने वाली फिल्मों में अपनी पूरी ताकत लगा दूंगी और उम्मीद करती हूं कि वे बेहतर हों। मैं चाहती हूं कि मेरी हर फिल्म पसंद की जाए और सफल हो और मेरा अनुभव बढ़े।"

दीपिका ने फराह खान की 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली, आशुतोष गोवारिकर, प्रकाश झा, अयान मुखर्जी और अब 'चेन्नई एक्प्रेस' में रोहित शेट्टी के साथ काम किया है।

दीपिका ने कहा 'चेन्नई एक्सप्रेस' के निर्देशक रोहित शेट्टी का अपना अलग स्टाइल है। उनके फिल्मांकन और निर्देशन का तरीका अलग है। 

दीपिका का मानना है कि किरदार के लिए तैयारी जरूरी है। उन्होंने कहा, "तैयारी निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है, लेकिन यह उस किरदार पर निर्भर है जो मैं निभा रही हूं।"
More from: Khabar
34969

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020