Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

झारखण्ड राज्यसभा चुनाव मामले में सीबीआई की छापेमारी

cbi raids in jharkhand rajyasabha election matter

13 जून 2012

रांची। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखण्ड राज्यसभा चुनाव में कथित खरीद-फरोख्त से सम्बंधित मामले में बुधवार को दो विधायकों के अवासों सहित 19 स्थानों पर छापे मारे। यह जानकारी अधिकारियों ने यहां दी।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, रांची, दुमका, कोलकाता, और भुवनेश्वर के अलावा अन्य स्थानों पर छापे मारे गए हैं। निर्दलीय विधायक चामरा लिंडा और बंधु टिर्की के रांची स्थित आवासों की तलाशी ली गई है।

चामरा लिंडा ने संवाददाताओं को बताया, "सीबीआई दल ने सुबह तड़के मेरे घर की तलाशी ली। तलाशी राज्यसभा चुनाव से सम्बंधित थी।"

सीबीआई दल ने तलाशी के दौरान कुछ लोगों के खाता संख्या, निवेश, और बैंक लेन-देन के विवरण लिए हैं।

सीबीआई ने खरीद-फरोख्त के मामले में 18 मई को श्रम मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी सहित 14 विधायकों के 39 ठिकानों पर तलाशी ली थी।

ज्ञात हो कि 30 मार्च को झारखण्ड में हुआ राज्यसभा चुनाव, एक निर्दलीय उम्मीदवार के रिश्तेदार के वाहन से 2.15 करोड़ रुपए जब्त होने के बाद रद्द कर दिया गया था। उसके बाद तीन मई को दोबारा चुनाव कराया गया।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने कहा है कि ये तलाशियां 30 मार्च की मतगणना पर आधारित हैं। विधायकों ने अपनी पार्टी को दरकिनार करते हुए राज्यसभा चुनाव में मतदान किया था।

 

More from: Khabar
31231

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020