Rang-Rangili RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सिर से 23 साल बाद निकाली गई गोली

bullet-removed-after-23-year-from-head-04201123

23 अप्रैल 2011

लंदन। चीन के एक किसान के सिर में पिछले 23 सालों से फंसी गोली को शल्य क्रिया के बाद निकाल दिया गया।

समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' में शनिवार को छपी खबर के मुताबिक उत्तरी चीन के हेबी प्रांत निवासी वांग तियानक्वि वांग वर्ष 1988 में गोली लगने के बाद बेहोश हो गया था।

समाचार पत्र में वांग के हवाले से लिखा गया, "मुझे लगा कि किसी ने मुझे गुलेल से मारा है। मैंने एक व्यक्ति को टीले पर खड़ा देखा और सोचा कि उसी ने मुझे मारा है।"

उसे अस्पताल में होश आया। चिकित्सकों ने उसे सूजन और दर्द कम करने वाली दवाएं देकर घर भेज दिया।

इसके बाद उसे बार-बार मिरगी के दौरे आने लगे और उसकी हालत पिछले दो दशकों में बद से बदतर ही होती गई।

वह जब इलाज के लिए अस्पताल गया, तो चिकित्सकों ने कैट स्कैन जांच में पाया कि उसके सिर में दो सेंटीमीटर लम्बी एक गोली है और उसमें जंग लग गया है।

शल्य चिकित्सक वांग झिमिंग ने कहा कि गोली ने उसके मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्से को प्रभावित नहीं किया है।

More from: Rang-Rangili
20247

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020