Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

कारों का दीवाना है बोमन ईरानी का परिवार

boman irani family love cars


 3 नवंबर 2012

मुम्बई।  अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि उनका पूरा परिवार कारों का दीवाना है, लेकिन जिस वक्त किसी एक कार को चुनना होता है, तो अंतिम फैसला उन्हीं पर निर्भर करता है। फिल्म 'फेरारी की सवारी' में नजर आए 52 वर्षीय अभिनेता ने ऑटो कार शो के मौके पर कहा, "मेरा परिवार कार प्रेमियों से भरा हुआ है, मेरे दोनों बेटे, भतीजा, बहनोई और दोस्त सभी कारों के दीवाने हैं। मैं इस सूची में अंतिम हूं लेकिन आखिरी फैसला मुझ पर ही निर्भर करता है।"


उन्होंने कहा, "वे सभी हवा में तीर चलाते रहते हैं और सपने देखते हैं कि हमें यह कार खरीदनी चाहिए और हम यह कार खरीदेंगे। अंत में, मैं जो कहता हूं वह अंतिम होता है क्योंकि मुझे पैसा देना होता है।"


वैसे बोमन ने 'फेरारी की सवारी' की शूटिंग के दौरान कहा था कि वह लाल रंग की फेरारी से काफी आकर्षित हैं।

 

More from: Khabar
33614

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020