Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

टीचर्स डे : बॉलीवुड अभिनेता, अभिनेत्री ने निभाए स्क्रीन पर शिक्षक की भूमिका

bollywood actor actress played teachers character in films

05 सितंबर 2012

कभी हंसाते , कभी डांटते , कभी अनुशासन का पाठ पढ़ाते , बॉलीवुड के कई अभिनेता, अभिनेत्री शिक्षक की भूमिका निभाते रहे हैं और
एहसास दिलाते रहे हैं कि शिक्षक कितना अहम है किसी की ज़िंदगी में ।

नज़र डालते हैं उन कलाकारों पर जिन्होंने बड़े परदे पर शिक्षक की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'मोहब्बतें'
में नारायण शंकर नाम का किरदार निभाया, जो गुरुकुल का प्राध्यापक है और मोहब्बत के खिलाफ है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में अमिताभ ने सनकी देबराज सहाय की भूमिका निभायी, जो अंधी बहरी और गूंगी लड़की को नया जीवन देता है। अमिताभ ने आरक्षण में एक ईमानदार प्रिंसिपल प्रभाकर आनंद का किरदार निभाया, जो अपनी नैतिकता और सिद्धांतों पर समझौता किए बिना शिक्षा प्रणाली में बदलाव लाने के लिए लड़ता है।


शाहरुख खान: शाहरुख ने 'मोहब्बतें' में शिक्षक का किरदार कर काफी तारीफे बटोंरी थीं, जिसे आज भी याद किया जाता है, क्योंकि
वह पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ परदे पर दिखाई दे रहे थे ।

आमिर खान: 'तारे जमीं पर' में यादगार भूमिका निभाने के लिए याद किया जाता है।

नसीरुद्दीन शाह: अनुभवी अभिनेता को 'इकबाल', 'सर' में अपनी भूमिका के लिए याद किया जाता है। जो स्टूडेंट के साथ मित्र जैसा
व्यवहार करता है और कठिनाई से लडने के लिए दिशा दिखाता है ।

सुष्मिता सेन: 'मैं हूं ना' में शिक्षक की भूमिका निभाई, जिसे सभी लोगों ने सराहया।

बोमन ईरानी: एक महत्वाकांक्षी लेकिन चतुर कॉलेज डीन वीरू सहस्त्रबुद्धे के रुप में '3 इडियट्स' दिखायी दिए। उन्हें एक सख्त चिकित्सा कॉलेज के डीन के रूप में 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में अपनी भूमिका के लिए याद किया जाता है।


शाहिद कपूर: 'पाठशाला' में शाहिद के किरदार को काफी लोगों ने पसंद किया ।

More from: Khabar
32656

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020