Rang-Rangili RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

खुद को संक्रमण से बचाती हैं मधुमक्खियां

bees protect themselves from infection
2 अप्रैल 2012
वाशिंगटन |  जब मधुमक्खियों के समूह में फफूंद संक्रमण होता है तो वे खुद को उससे बचाने के लिए औषधि का इंतजाम स्वयं ही करती हैं। इसके लिए वे फफूंद को दूर करने वाले पौधों के रेजिन का इस्तेमाल करती हैं। एक नए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है।
मिनेसोटा विश्वविद्यालय के मार्ला स्पिवैक व नॉर्थ कैरोलिना स्टेट विश्वविद्यालय के माइकल सिमोन-फिंस्टोर्म ने संयुक्त रूप से यह अध्ययन किया। माइकल का कहना है, "मधुमक्खियों की कॉलोनी रेजिन इकट्ठा करने के लिए अपनी कामगार मक्खियों की ऊर्जा व प्रयास बढ़ाने की कोशिश करती है।"

'पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस वन' पत्रिका के मुताबिक फिंसटोर्म का कहना है कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मधुमक्खियां अपनी कॉलोनी सुरक्षित रखना चाहती हैं।

फफूंद के संक्रमण की स्थिति में मधुमक्खियां प्रोपोलिस (पौधों में पाए जाने वाले रेजिन व मोम का मिश्रण) से अपना बचाव करती हैं। इसमें फफूंद व बैक्टीरिया संक्रमण से बचाने का गुण होता है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक जब संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो मधुमक्खियां प्रोपोलिस का संग्रह 45 प्रतिशत तक बढ़ा देती हैं।

इसके साथ ही मधुमक्खियां संक्रमित लार्वा को अपनी कॉलोनी से हटा देती हैं। यदि संक्रमित लार्वा मौजूद रहेंगे तो वहां फफूंद तेजी से विकसित हो सकती है।

प्रोपोलिस एक प्रभावकारी फफूंद विरोधी कारक है। इससे संक्रमण की दर कम हो जाती है।

More from: Rang-Rangili
30257

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020